



अरविन्द कुमार/अमित कुमार/समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर गांव निवासी, सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, देव नारायण सिंह ने, उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत स्थित, बुनियादी विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में, आधारभूत संरचना के तहत निर्माणाधीन भवन में, कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए, जिला योजना पदाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

नाजिरपुर गांव निवासी सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष देव नारायण सिंह ने, जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर को दिए आवेदन में कहा है कि, उनके पंचायत नाजिरपुर में पूर्व से संचालित,बुनियादी विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधारभूत संरचना के तहत तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा। जिसमें संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन भवन में एक भी सामग्री मानक के अनुसार इस्तेमाल नही किया जा रहा। जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के कनीय अभियंता से किया था। जिसके बाद कनीय अभियंता ने, भवन की जांच कर कुछ भागों को तोड़कर पुनः निर्माण करने का आदेश संवेदक को दिया था, लेकिन आज तक उस भाग को सही नही किया गया है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि, भविष्य में अगर इस निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामानों का उपयोग नही किया गया तो, यहां कभी भी मानव जनित हादसा हो सकता है।