???? बिग ब्रेकिंग: संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नेशनल हाईवे-48 पर जुलूस  व धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को बनाया गया सफल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नसीब लाल झा/समस्तीपुर: ताजपुर प्रखंड अंतर्गत एनएच-28 स्थित गांधी चौक के पास, संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने, 04 संशोधित श्रम एवं बिजली विधेयक को रद्द करने, किसान को एमएसपी देने, विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर बहाली करने, महंगाई पर रोक लगाने, ओपीएस लागू करने, चालकों के लिए जानलेवा हीट एंड रन कानून को वापस लेने, रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी आदि स्कीम वर्करों को 10 हजार रुपये मानदेय देने, बाजार समिति को लागू करने, किसान- मजदूरों को प्रति माह 5 हजार रुपये पेंशन देने, ठेका प्रथा को बंद करने आदि मांगों को लेकर, शुक्रवार 16 फरवरी को गांधी चौक से विशाल जुलूस निकाला, जो संपूर्ण बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर, सरकार विरोधी नारे लगाते हुए, पुनः गांधी चौक पर पहुंचकर घंटों धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान मैट्रिक के परीक्षार्थी एवं उनके अविभावक, एंबुलेंस, दूध टैंकर आदि को बंद समर्थक, सुगमतापूर्वक साईड देकर जाम से निकालते देखे गए। इस दौरान जुलूस में बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान ही एक्टू के प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में, एक सभा का आयोजन भी किया गया। धरनास्थल पर आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं, भाकपा के रामप्रीत पासवान ने कहा कि, 9 साल के केंद्र की मोदी सरकार के कुशासन एवं, लूट- झूठ की सरकार से अब जनता ऊब चुकी है। महंगाई, कालाधन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार फिसड्डी साबित हुई है। चाहे वह गांव को गोद लेने का सवाल हो या फिर स्मार्ट सिटी बनाने का सवाल हो, किसान की आय दोगुनी करने का सवाल हो, या फिर 2023 तक सबको छत का मकान देने का सवाल हो। हर योजना में सरकार विफल साबित हुई है। यह सरकार किसानों के दिल्ली आने वाली रास्तों में कीलें ठोंक रही है, ड्रोन से हमला करवा रही है। ऐसी जनविरोधी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में, सत्ता से उखाड़ फेंकने में ही सबकी भलाई है। इस दौरान मौके पर भाकपा माले के शंकर महतो, राजदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मुकेश कुमार गुप्ता, मुंशीलाल राय, गिरजा देवी, सविता कुमारी, संजू कुमारी, भाकपा के शंकर राय, शिन्देश्वर राय, राम किशोर सिंह, भगवान लाल राय, रामछबिला राय, मोतीलाल राय, सहदेव राय, संतोष कुमार साह, रामसेवक पंडित, मोहम्मद इस्माईल, नगीना राम, राम बहादुर पासवान, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद फिरोज, रंजीत सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?