अरविन्द कुमार/समस्तीपुर: जिला पुलिस ने रिलायंस ज्वेलर्स में हुई भीषण डकैती की घटना का सफल उद्भेदन का दावा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के चकबलधारी गांव निवासी, बिरजू पासवान के 22 वर्षिय पुत्र वीरू पासवान के रूप में की गयी है। गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, 03 जिंदा गोली, एक मोबाईल फोन व गिरफ्तार युवक के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा एक स्प्लेंडर बाईक भी बरामद किया गया है।

उक्त जानकारी एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दिया। हालांकि गिरफ्तार युवक के पास से रिलायंस ज्वेलर्स से लूटे गए करोड़ों रूपए की ज्वेलरी में से 1 हजार रूपए मूल्य तक की एक भी ज्वेलरी, जिला पुलिस बरामद करने में असफल साबित हुई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर आयोजित, इस प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पत्रकारों को जानकारी देते हुए, एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि, मंगलवार 02 अप्रैल की संध्या करीब 06:30 बजे, सरायरंजन थाने की पुलिस को यह गुप्त सुचना मिली कि, थाना क्षेत्र के वरूणा पुल से दलसिंहसराय की ओर जाने वाली रोड में, किशनपुर युसूफ पंचायत स्थित उच्च विद्यालय के बगल में स्थित आम के बगीचा में 07-08 की संख्या में अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ 3-4 मोटरसाईकिल के साथ जुटे हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुचना मिलते ही जिला पुलिस की विशेष टीम व सरायरंजन थाने की पुलिस टीम ने, संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए, विद्यालय के पास पहुंच गयी। जहां पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी अपराधकर्मी अलग अलग बाईक पर सवार होकर भागने लगे। जिसमें से एक अपराधकर्मी को छापामारी के दौरान, पुलिस टीम में शामिल बल ने खदेड़कर पकड़ लिया, हालांकि इस दौरान अन्य अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि, जब गिरफ्तार अपराधकर्मी से पुछताछ की गयी तो, उसने रिलायन्स ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की डकैती मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ जिला के सरायरंजन थाना व मुफ्फसिल थाना तथा वैशाली जिला के महनार थाना व सदर थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि रिलायंस ज्वेलर्स लूट से संबंधित खुलासा का दावा करने वाली पुलिस टीम के हाथ कुछ खास नही लगा है। केवल यह कहकर पल्ला झाड़ लेना कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, संतोषजनक नही है।







