अरविन्द कुमार/अमित कुमार/विभूतिपुर:[ समस्तीपुर ] विभूतिपुर पुलिस व डीआईयू की टीम ने अपने संयुक्त प्रयास से, एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, पिछले वर्ष 20 फरवरी 2023 को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के, मड़ीहा गांव के बचनी कचहरी के पास हुए, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद सिंह व सत्यनारायण सिंह उर्फ मंत्री जी की हत्या मामले के, मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान, वैशाली जिला के राघोपुर थाना अंतर्गत, रामपुर श्यामचन्द्र गांव निवासी, स्वर्गीय लखनदेव दास के 45 वर्षिय पुत्र शिबू दास के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 1 मोबाईल फोन, व उसके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा एक एक्सयूवी 300 कार भी जप्त किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की टीम ने, कुख्यात शूटर शिबू दास से आवश्यक पुछताछ के बाद, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आपको बता दें कि इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता, विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामबालक सिंह, व उनके भाई लालबाबू सिंह समेत चार अन्य अपराधकर्मियों को, पुर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उक्त जानकारी एसडीपीओ रोसड़ा ने, बुधवार 12 जून को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दिया। प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, विगत वर्ष 20 फरवरी की अहले सुबह पुर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, व सत्यनारायण सिंह उर्फ मंत्री जी की हत्या अंधाधुंध फायरिंग कर, अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त कर दिया था, जिस समय वह अपने ईंट चिमनी पर जा रहे थे। हत्या के बाद मृतक पूर्व मुखिया के परिजनों ने, स्थानीय विधायक रामबालक सिंह, विधायक के भाई लालबाबू सिंह सहित अन्य को नामजद करते हुए, स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, व तत्कालीन एसडीपीओ रोसड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, घटना के मुख्य साजिशकर्ता स्थानीय विधायक समेत अन्य को इस टीम ने पुर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस घटना का मुख्य शूटर शिबू दास ही विगत एक सालों से फरार चल रहा था। इसी बीच एसआईटी की टीम ने प्राप्त मानवीय आसूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर, इस हत्याकांड के मुख्य शूटर शिबू दास को भी, वैशाली जिला के पासवान चौक से गिरफ्तार कर, आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बनायी गयी छापामारी दल में, डीआईयू शाखा प्रभारी अजित प्रसाद सिंह, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी, डीआईयू शाखा से प्रशिक्षू पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, पीटीसी केशव कुणाल, प्रशिक्षू पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, विजेश कुमार सिंह, डीआईयू शाखा के सिपाही अरविन्द कुमार, दीपक कुमार, कुंदन चौधरी, संतोष कुमार आदि शामिल रहे, जिनका कार्य भी काफी सराहनीय रहा।








