???? बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर थानाध्यक्ष की दादागिरी, लूटपाट के पिड़ित युवक को उजियारपुर थानाध्यक्ष ने आवेदन देने के दौरान गंदी-गंदी गालियां देकर व मारने पीटने की धमकी देकर थाना से भगाने के विरोध में स्थानीय व्यवसायी 18 जून को योगी चौक पर करेंगे सड़क जाम।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार/उजियारपुर:[समस्तीपुर] उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक पर विगत शनिवार 15 जून की देर शाम को, एक कपड़ा दुकान में हुई लूटपाट की घटना के बाद, पिड़ित युवक के द्वारा उजियारपुर थाना को आवेदन देने के 48 घंटा बाद भी, प्राथभिकी दर्ज नही करने, व थानाध्यक्ष को आवेदन देने के लिए थाना पर जाने के बाद, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा, पिड़ित युवक के साथ ही गाली-गलौज करने व थाना परिसर से भगा देने से नाराज स्थानीय व्यवसायियों ने, मंगलवार 18 जून को दलसिंहसराय विशनपुर पथ को गावपुर योगी चौक पर बांस बल्ला लगाकर जाम करने का निर्णय लिया है।

उक्त निर्णय सोमवार 17 जून को गावपुर पंचायत के योगी चौक पर, स्थानीय व्यवसायी सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई, सभी व्यवसायियों की एक बैठक में ली गयी। आयोजित इस बैठक में पीड़ित दुकानदार पंकज कुमार की दुकान में हुई लूटपाट का आवेदन एसएचओ द्वारा नही लेने, व गाली-गलौज करके थाना परिसर से डांटकर भगा देने पर नाराजगी प्रकट करते हुए, व्यवसायियों ने मंगलवार 18 जून को अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर, तथा सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस बात पिड़ित व्यवसायी पंकज कुमार का कहना है कि, शनिवार 15 जून की देर शाम करीब 08:30 बजे वह अपने दुकान पर बैठे हुए थे कि, अचानक 25-30 की संख्या में हथियारबंद लड़के उनके कॉस्मेटिक की दुकान पर चला आया। जिसमें से कुछ लड़कों के हाथों में बंदूक, पिस्टल व फट्टा डंडा था, जहां ग्राहकों की भीड़ देखकर सभी हथियारबंद लड़के, उनके कपड़ा दुकान पर चला गया। जहां सभी बदमाश लड़कों ने कपड़ा दुकान में घुसकर उनके भाई के साथ मारपीट करते हुए, दुकान में तोडफोड़ करने लगा। दुकान में तोड़फोड़ करने के दौरान ही दुकान में रखे कपड़े भी इधर उधर फेंक दिया, तथा दुकान के गल्ला में रखे करीब 20-22 हजार रूपए लूट लिए। इसी बीच स्थानीय दुकानदारों की भीड़ को बढ़ते देख, सभी बदमाश युवक उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। हालांकि इसी बीच उन्होंने इसकी सुचना डायल नंबर 112 को दिया। सुचना देने के बाद डायल नंबर 112 की टीम के सामने में ही सभी बदमाश युवक, उनकी दुकान में लूटपाट व मारपीट करते रहे, लेकिन डायल नंबर 112 की टीम ने भी उन बदमाश युवकों को कुछ नही कहा, और थाने पर आवेदन देने की बात कहकर वह चला गया। घटना के तुरंत बाद वह अपने भाई के साथ उजियारपुर थाना पहुंचकर घटना से संबंधित आवेदन थाना को दे दिया। आज सुबह जब वह अपने भाई के साथ उजियारपुर थाना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से, आवेदन के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे तो, थानाध्यक्ष ने, उन्हें व उनके भाई को गंदा गंदा गाली देते हुए थाना परिसर से भगा दिया, लेकिन अभी तक एक बार भी आरोपित बदमाश युवक की खोज खबर लेने तक वह नही गये हैं। इस वहीं स्थानीय व्यवसायी सुरेश प्रसाद सिंह का बताना है कि, शनिवार 15 जून की देर शाम को करीब 08:30 बजे, योगी चौक पर एक कपड़ा दुकानदार के दुकान पर आए करीब 25-30 की संख्या में बदमाश युवकों ने, दुकानदार के साथ मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ व दुकानदार से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। उससे संबंधित आवेदन पिड़ित दुकानदार ने थानाध्यक्ष उजियारपुर को दिया, लेकिन थानाध्यक्ष उजियारपुर ने, उल्टे पिड़ित दुकानदार के साथ ही गाली-गलौज करके थाना परिसर से भगा दिए। जिसके बाद लूटपाट की घटना व थानाध्यक्ष उजियारपुर के द्वारा, पिड़ित युवक के साथ किए गए गाली गलौज के विरोध में, स्थानीय व्यवसायी संघ की एक बैठक योगी चौक पर की गयी है, और उस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि, योगी चौक के सभी दुकानदार भाई अपनी अपनी दुकान बंद रखेंगे, तथा समस्तीपुर दलसिंहसराय पथ को योगी चौक पर जाम किया जाएगा। अगर आज इस घटना पर लोग चुप रह गए तो आने वाले दिनों में, इस तरह की घटनाएं बढ़ भी सकती है। आपको बता दें कि उजियारपुर थानाध्यक्ष द्वारा पिड़ित को गाली देने, या थाना परिसर से भगा देने का यह पहला मामला नही है। उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पर इस तरह के आरोप, हमेशा से लगता आ रहा है, लेकिन वरीय पदाधिकारी के द्वारा थानाध्यक्ष उजियारपुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया जाना भी, थानाध्यक्ष के मनोबल को सातवें आसमान पर ले जा रहा है। यही नही उजियारपुर थानाध्यक्ष के बारे में उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोग दबी जुबान से तरह तरह की चर्चा भी करते हैं। स्थानीय सुत्रों का कहना है कि, जिला पुलिस अधीक्षक को गोपनीय तरीके से उजियारपुर थानाध्यक्ष के कार्यशैली की जांच करानी चाहिए। जिसमें पुरी तरह यह बातें स्पष्ट हो जाएगी कि, आखिर उजियारपुर थाना क्षेत्र में चल क्या रहा है। मौके पर समाजसेवी रूपनारायण सिंह, द नेचुरल साईंस एकेडमी के चेयरमैन गौरी शंकर सिंह, गावपुर मुखिया अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, विष्णुदेव सिंह, परमानंद सिंह, उपमुखिया पवन कुमार पासवान, बलराम सहनी, अमरेश कुमार सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद थे। उधर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।

Comments are closed.

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?