Samastipur: आरक्षण सीमा रद्द किए जाने के विरोध में युवा राजद ने बिहार सरकार के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार/समस्तीपुर:[ समस्तीपुर] बिहार सरकार द्वारा विगत वर्ष बढ़ाए गए आरक्षण सीमा को, पटना हाई कोर्ट द्वारा रद्द कर किए जाने के बाद  विपक्ष सरकार पर हमलावार दिख रही है। 50% से बढाकर 65% किए गए आरक्षण सीमा को हाईकोर्ट पटना द्वारा रद्द किए जाने के बाद, विपक्षी पार्टी ने आज शुक्रवार 21 जून को, राजव्यापी कार्यक्रम के तहत, जिला मुख्यालय स्थित जिला राजद कार्यालय से, युवा राजद ने स्टेडियम गोलम्बर तक प्रतिरोध मार्च निकाल कर, इसको नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। इस दौरान मौके पर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद माहताब आलम विक्की, संचालन युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद राजा, तथा धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया।

इस दौरान प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, बिहार में जिस समय नीतीश कुमार तथा तेजस्वी यादव की सरकार थी, उसी समय इस आरक्षण के दायरे को बढ़ाया गया था। जिस पर रोक लगाया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को भी इस तरह के आरक्षण के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। अगर जरुरत महसूस हुई तो वह लोग भी पीछे नही हटेंगे। वक्ताओं ने यह भी बताया कि, राजद जब सरकार में थी तो तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पहल पर, जाति आधारित गणना हुई, आरक्षण की सीमा बढ़ायी गयी। तेजस्वी यादव ने बार बार भारत सरकार से आग्रह किया कि, इसे 9वीं अनुसूची में डाल दिया जाए, ताकि आरक्षण को सुरक्षित रखा जा सके।, लेकिन भारत सरकार ऐसा नहीं कर रही है। राजद की यह स्पष्ट राय है कि, एक सर्वदलीय कमेटी पीएम मोदी से जाकर मिले, और इसे मिलकर 9वीं अनुसूची में शामिल करवाए, तभी कुछ संभव है। बिहार सरकार को चाहिए की इस फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाए, अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट चली जाएगी। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रवक्ता संजय नायक, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ सूरज दास, प्रदेश महासचिव विजय कुशवाहा, कार्यालय सचिव रोशन यादव, युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद माहताब आलम विक्की, मोहम्मद आसिफ इकबाल, समस्तीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, रजनीश यादव, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष सरायरंजन मोहम्मद राजा , नैयर आजमी कैफ़ी, मजहर आलम , मोहम्मद जाहीद, विश्वनाथ गुप्ता, अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग