



नसीब लाल झा/ताजपुर/बंगरा: [समस्तीपुर] बंगरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से, जप्त की गई बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित अवैध विदेशी शराब का विनष्टीकरण, शनिवार 29 जून को थाना परिसर में किया गया।
इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी ने बताया कि, थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 6 कांडों में जप्त की गई कुल 300 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण, माननीय न्यायालय से आदेश मिलने के बाद अंचलाधिकारी ताजपुर आरती कुमारी की मौजूदगी में किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष बंगरा मनिषा कुमारी, अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी ताजपुर आरती कुमारी व प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी मौजूद रही।
Post Views: 80