Samastipur: बंगरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 6 कांडों में जप्त की गयी अवैध विदेशी शराब का किया विनिष्टीकरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नसीब लाल झा/ताजपुर/बंगरा: [समस्तीपुर] बंगरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से, जप्त की गई बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित अवैध विदेशी शराब का विनष्टीकरण, शनिवार 29 जून को थाना परिसर में किया गया।

इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी ने बताया कि, थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 6 कांडों में जप्त की गई कुल 300 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण, माननीय न्यायालय से आदेश मिलने के बाद अंचलाधिकारी ताजपुर आरती कुमारी की मौजूदगी में किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष बंगरा मनिषा कुमारी, अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी ताजपुर आरती कुमारी व प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी मौजूद रही।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग