



मृत्युंजय कुमार कर्ण/उजियारपुर:[ समस्तीपुर] उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट चौक पर रविवार 30 जून को भाकपा माले ने, गया जिला के पत्रकार रमेश कुमार को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने के विरोध में, एक राजनितिक पार्टी के नेता पंकज मिश्रा का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद भाकपा माले नेता समीम मंसुरी की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन भी किया गया।
आयोजित इस प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए, भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि, गया जिला में स्थित एक कॉलेज में की जा रही अनियमितता, एवं भ्रष्टाचार से संबंधित समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकार, रमेश कुमार को देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता ने, गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी तक दे डाला। जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है। इस दौरान श्री पोद्दार ने कहा कि, भाजपा -जदयू की डबल इन्जन की सरकार में जहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है, वहीं अपराधिक घटनाओं में भी काफी वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल रिचार्ज से लेकर, अन्य रोजमर्रा के सामानो तक को महंगा किया जा रहा है। इस दौरान आंदोलकारियों ने सभी पत्रकारों को सुरक्षा देने, गोली मारने की धमकी देने वाले नेता को गिरफ्तार कर जेल में बंद करने की मांग की। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय, खेग्रामस के प्रखंड सचिव तनंजय प्रकाश, हरिकांत गिरी, मोहम्मद अब्दुल सलाम, हरे कृष्ण राय, मोहम्मद जासिम, मोहम्मद सकुर, राम नरेश साह, जागेश्वर राय, मनटून राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।