



नसीब लाल झा/मुसरीघरारी:[ समस्तीपुर] जिले के मुसरीघरारी थाना परिसर में, गुरुवार 11 जुलाई को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर, शांति समिति की बैठक एएसपी सह एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से मोहर्रम पर ताजिया निकालने वाले समिति के लोगों को, तथा खासकर 18-25 आयु वर्ग के युवाओं को आमंत्रित किया गया था। आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए, एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि, जिले का मुसरीघरारी एक ऐसा जगह है, जहां मोहर्रम के दिन ताजिया मिलान के लिए, तथा खेल दिखाने के लिए सबसे ज्यादा युवाओं की भीड़ मुसरीघरारी चौराहा पर एकत्रित होती है।
काफी भीड़ होने के बाद भी यहां सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो जाता है। इसका श्रेय भी यहां के स्थानीय लोगों को ही जाता है। इसलिए वह इस स्थान को संवेदनशील नही मानते हैं, क्यूंकि यहां सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो जाता है।
वहीं आयोजित इस बैठक में मौजूद स्थानीय लोगों, तथा ताजिया समिति के लोगों को, संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी ने बताया कि, मोहर्रम पर्व के दौरान, सभी प्रकार के डीजे साउंड पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करने पर भी पुरी तरह रोक रहेगी। मोहर्रम पर्व की आड़ में किसी भी प्रकार के नशा का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शांति समिति की इस बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए, अंचलाधिकारी सरायरंजन ने बताया कि, मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले पर भी जिला की आईटी सेल की नजर बनी रहेगी।
मोहर्रम के दौरान भीड़ वाले ईलाके में अथवा ताजिया मिलान वाले ईलाके में, लहरिया कट बाइक चलाने वाले, तथा किसी भी प्रकार की असंवैधानिक हरकत करने वालों पर नजर रखने के लिए, सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। किसी भी प्रकार की हरकत करते पकड़े जाने पर संबंधित ताजिया समिति के खिलाफ, भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर थानाध्यक्ष मुसरीघरारी फैजुल अंसारी, अपर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ब्यूटी रानी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सिकंदर कुमार, रिंकू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में मुसरीघरारी नगर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधी व स्थानीय गणमान्य लोग लोग मौजूद थे।