Samastipur: भाकपा माले ने चौथा शाखा सम्मेलन का किया आयोजन, हक दो वादा निभाओ के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[ उजियारपुर ] उजियारपुर प्रखंड के विरनामातुला पंचायत स्थित, उच्च विद्यालय परिसर में संचालित पुस्तकालय में, भाकपा माले का चौथा शाखा सम्मेलन हक दो-वादा निभाओ जन संवाद कार्यक्रम के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रशेखर राय, अवधेश दास एवं महेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित इस सम्मेलन की शुरुआत शहीदों की वेदी पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।

सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए, भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए, विधानसभा में घोषणा किया था कि, 94 लाख से अधिक परिवार गरीब हैं।

जिन्हें दो दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, लेकिन आज 06 माह बीत जाने के बाद भी, किसी को वह राशि नहीं मिली, क्योंकि इस योजना का लाभ लेने के लिए 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र चाहिए, जो अंचलाधिकारी निर्गत नही कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने 70 हजार रुपए से कम का गरीब प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र) निर्गत करने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, 10 डीसमिल वास आवास की भूमि देने, पक्का मकान देने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, मनरेगा में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच करने, सीडीपीओ को बर्खास्त करने, सहित अन्य मांगों को लेकर, 22 अगस्त 2024 को अंचलाधिकारी उजियारपुर के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया जाएगा।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाकपा माले नेता सह जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार अपने  इरादों, वादों और घोषणाओं से मुकरने वाली सरकार बन गई है।

उन्होंने कहा कि भाकपा माले हक दो वादा निभाओ, जन संवाद अभियान चलाकर केन्द्र और राज्य सरकार का पोल खोल कर जनता के सामने रखेगी।

आयोजित इस सम्मेलन को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, समीम मंसुरी, तनंजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सम्मेलन में ही, सर्वसम्मति से जागेश्वर राय को पुनः विरनामातुला का शाखा सचिव चुन लिया गया। सम्मेलन में 09 नए सामाजिक लोगों ने स्वेच्छा से भाकपा माले का सदस्यता भी ग्रहण किया।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग