Samastipur: विशेष राज्य की दर्जा के मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रखंड मुख्यालय में किया धरना-प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार [ उजियारपुर ] बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार मंगलवार 14 अगस्त को भारत के सभी राज्यों से अत्यंत पिछड़ा बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर, उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन, प्रखंड अध्यक्ष उमेश चन्द्र कुमार की अध्यक्षता की गयी।

मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने कहा कि, बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद, राज्य का खनिज संपदा व पर्यटन स्थल झारखंड में ही चला गया। जिसके बाद बिहार राज्य को होने वाली आय का मुख्य स्रोत ही बंद हो गया।

जिससे बिहार को आमदनी काफी कम हो गई। जिसके कारण बिहार राज्य सबसे गरीब राज्य की सूची में आ गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कर रहे थे,

लेकिन सत्ता में आने के बाद यह वादा भी पूर्व में किए गए वादों की तरह जुमलाबाजी ही साबित हो गया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, व विशेष आर्थिक पैकेज दिलाने के लिए आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र कुमार ने कहा कि, पिछले दो दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार को विशेष राज्य की दर्जा दिलाने की बात को लेकर अपने राजनीति रोटी सेकते रहे हैं।

सत्ता के लिए जुमलेबाजी करने वालों के विरुद्ध कांग्रेस प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन चलाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, जब भी नितिश कुमार भाजपा के सरकार से बाहर रहते हैं तो,

वह चिल्ला चिल्लाकर विशेष राज्य की दर्जा की मांग करते रहते हैं, लेकिन जब भी वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाते हैं तो, बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग पर, उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता है।

जो उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है, लेकिन उनकी इस मानसिकता को बिहार के लोग अच्छी तरह से समझ चुके हैं।

इसलिए आने वाले दिनों में अब कम से कम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के नाम पर, तो उनका साथ देने वाला कोई नहीं रहेगा।

मौके पर रितेश कुमार चौधरी, रामविलास राय, मुकेश कुमार चौधरी, शाहरुख असरफ, भाग्यनारायण सिंह, चंदन कुमार, अनिल कुशवाहा,

मोहम्मद सोहेल अहमद, अरुण कुमार कुंवर, उमेश चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, नथुनी महतो, अशोक कुमार, दिलदार हुसैन, संजय कुमार ठाकुर,

जितेंद्र कुमार, मोहम्मद इमरान, सोनू कुमार दास, नीतीश कुमार, मोहम्मद कलामुल, सूरज कुमार, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद कलाम सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

7k Network