



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[उजियारपुर] उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों आदि परिसर में, गुरूवार 15 अगस्त को धूमधाम से आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इस दौरान उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान चौक पर, पंचायत समिति सदस्य बुधन रजक ने, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दिया, तथा मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों तथा बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया।

वहीं लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में पंचायत भवन परिसर में, लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत की मुखिया बेनज़ीर बानों ने झंडोत्तोलन किया, तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

मौके पर राजद नेता राजेश्वर महतो, उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार तथा लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन के दौरान, पंचायत के पुर्व मुखिया रिजवी उर्फ भाईजान, उपमुखिया पति अरविंद कुमार राय, सोनु कुमार, मोहम्मद कलाम आदि मौजूद रहे।