अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:[ समस्तीपुर] मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकिमाबाद की छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म व हत्याकांड की जांच कर, आरोपियों की गिरफ्तारी व न्यायोचित कारवाई करने के मांग को लेकर, गुरूवार 19 सितम्बर को स्टेडियम गोलंबर पर आंदोलन कर रहे लोगों पर बातचीत के जरिए मामले का हल निकालने के जगह पर पुलिस के द्वारा की गयी लाठीचार्ज का भाकपा माले एवं ऐपवा ने कठोर शब्दों में निंदा करते हुए, लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस पर कारवाई करने की मांग की है।

इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह महिला संगठन ऐपवा की जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि, हकिमाबाद कथित दुष्कर्म व हत्याकांड जैसे गंभीर मामलों में, घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी, पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है और ना ही घटना में शामिल संदिग्ध को गिरफ्तारही की है।
वहीं इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोग प्रशासन का ध्यानाकर्षण के लिए आंदोलन चलाया तो, पुलिस द्वारा उल्टे आंदोलनकारियों को ही लाठी, डंडे से पिट दिया गया। जिसमें दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। यह लोकतंत्र के लिए अन्याय है और इसके खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी। इस दौरान माले नेत्री ने यह भी कहा कि, समस्तीपुर में प्रतिदिन हत्या, अपराध व ब्लातकार जैसी घटनाएं हो रही है।
लोग हथियार का खुल्लमखुल्ला प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात यह है कि अपराधियों में पुलिस का भय तथा पुलिस में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने कथित हकिमाबाद ब्लातकार- हत्याकांड की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, बेचू सेठ के हत्यारे को गिरफ्तार करने, बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा भी की है।
वहीं दूसरी ओर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने, प्रेस ब्यान जारी कर हकिमाबाद की दुष्कर्म व हत्याकांड के आरोपियों पर कारवाई की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए, लाठीचार्ज की घटना की जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने, बढ़ते अपराधिक वारदात पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।







