



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:(बंगरा) जिले के बंगरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी रोड स्थित अबाबाकरपुर पिकअप तथा मैजिक नामक चार पहिया वाहन पर लोड विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पिकअप चालक तथा खलासी भागने में सफल रहा।

हालांकि मैजिक चालक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने उक्त पिकअप से कुल 345 लीटर विदेशी शराब तथा मैजिक से कुल 432 लीटर विदेशी बरामद किया है। शराब बरामदगी मामले में थानाध्यक्ष ने पुलिस अवर निरीक्षक प्रिति कुमारी के आवेदन पर धंधेबाजों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी ने बताया कि 4 अक्टूबर की देर रात करीब 10 बजे उन्हें गुप्त सुचना मिली कि, थाना क्षेत्र के हाजीपुर ताजपुर राजधानी मार्ग पर ताजपुर की तरफ जा रहे एक पिकअप में अलग से एक तहखाना बनाकर, तथा मैजिक से भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही उन्होंने सदल-बल उक्त पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया गया। पुलिस वाहन को देखकर पिकअप चालक व उसका उपचालक पिकअप को सड़क किनारे खड़ा करके भाग खड़ा हुआ। हालांकि दोनों को पकड़ने के लिए भागने वाली दिशा में पीछा भी किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों भागने में सफल रहा।
बाद में जब पिकअप की गहन तलाशी ली गई तो, उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब का फ्रूटी पैक तथा अन्य शराब की बोतलें बरामद की गई। कुछ देर बाद उन्हें पुनः गुप्त सूचना मिली कि एक मैजिक पर भी काफी मात्रा में विदेशी शराब लोडकर लाया जा रहा है।
सुचना मिलते ही सुचित स्थल पर छापामारी कर मैजिक को भी बरामद कर लिया गया। हालांकि इस दौरान मैजिक चालक भी भागना चाहा, लेकिन पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार मैजिक चालक को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।