



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:( उजियारपुर ) उजियारपुर प्रखंड के बिरनामातुला गांव में भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार के नेतृत्व में, सुपौल वार्ड संख्या 01 में बसे दर्जनों बंजारा समुदाय की बैठक शाखा सचिव रामचन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

आयोजित इस बैठक में सभी बनजारा को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, आधार कार्ड बनाने, 05 डिसमिल जमीन देने, पक्का मकान देने, राशन कार्ड बनाने, बनजारा के बच्चे को विद्यालय में नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने, सहित अन्य मांगों को लेकर 24 अक्टूबर को जिला समाहर्ता समस्तीपुर के समक्ष विराट प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि, आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी बंजारा समुदाय के लोगों को, स्थायी नागरिक बना कर बेहतर जीवन प्रदान करने में केंद्र और राज्य सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार आजादी का अमृतकाल मना रही है, वहीं हजारों बंजारा इधर उधर भटक कर अपना जीवन यापन करने को विवश है।
उन्होंने कहा कि अगर सभी बंजारा को नागरिकता प्रदान कर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो, इसका जिम्मेदार समस्तीपुर के दोनों सांसद नित्यानंद राय और शांभवी चौधरी होगी। उन्होंने कहा कि सभी बंजारा 24 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। बैठक में भल्लू बंजारा, तारणी बंजारा, जमीला बंजारा, सुरेश बंजारा, बबीता बंजारा, संतोष बंजारा, फूलो बंजारा, मानक लाल कंजर, समिता बंजारा, जगदीश बंजारा, सहित दर्जनों बंजारा महिला पुरुष बैठक में शामिल हुए।