



अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:( समस्तीपुर ) जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत गंगापुर निवासी भाकपा माले नेता फूलबाबू सिंह के पिताजी रामचंद्र सिंह का निधन शनिवार 02 नवम्बर को 08:45 बजे उनके पैतृक निवास स्थान पर हो गयी।

वह विगत कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे। जिनका ईलाज जिला के प्रख्यात चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा था। माकपा माले नेता फूलबाबू सिंह के पिताजी एक सफल किसान थे, साथ ही वह निजि तौर पर अमानत का काम भी किया करते थे।
विगत 05 वर्षों से वह पुराने चोट के कारण बीमार थे। जिसकी वजह से वह स्टिक के सहारे चहलकदमी किया करते थे। इन दिनों माले नेता के पिताजी का चहलकदमी करना भी बिल्कुल बंद हो गया था, और वह बीते 15 दिनों से अपने बिस्तर पर से उठना बैठना भी बंद हो गया था।
अंततः वह शुक्रवार को स्वर्ग सिधार गये। उनका दाह-संस्कार रविवार 03 नवम्बर को किया जाएगा।