???? बिग ब्रेकिंग: बंगरा थाना में तैनात PTC को मिली प्रोन्नति बनाए गए(ASI) सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी ने स्टार लगाकर दी बधाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार:(बंगरा) जिले के बंगरा थाना में पदस्थापित PTC पंकज कुमार के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के बाद बंगरा थाना में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मी भी खुशी से झूम उठे। सभी पुलिस कर्मियों ने नवप्रोन्नत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को बधाई दिया।

वहीं थानाध्यक्ष बंगरा मनिषा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष प्रिति कुमारी व पुलिस अवर निरीक्षक रामावधेश सिंह ने संयुक्त रूप से एक स्टार लगाकर शुभकामनाएं दिया।

इस दौरान थानाध्यक्ष बंगरा मनिषा कुमारी ने बताया कि, पीटीसी के पद पर रहते जिस ईमानदारी व लगन के साथ पंकज कुमार अपना कर्तव्य निर्वहन किए हैं, उसी का परिणाम है कि आज उनके कंधे पर स्टार नजर आ रहा है।

इस दौरान पंकज कुमार ने बताया कि, वह काफी कठिन मेहनत व लगन से पीटीसी की परीक्षा दुसरी बार में पास करने में सफलता पायी है।

आपको बता दें कि जिले के बंगरा थाना में पदस्थापित संतोष कुमार सिंह 2008 में बक्सर के डुमरांव में सिपाही के पद पर बहाल हुए थे। उनकी बेसिक ट्रेनिंग बीएमपी-7 कटिहार में हुई थी।

ट्रेनिंग के बाद पहला योगदान बक्सर के डुमरांव में हुआ था। बंगरा थाना में पदस्थापित होने से पहले पंकज कुमार का 5 अलग-अलग थानों में स्थानांतरण हो चुका है।

हालांकि पंकज कुमार के लिए बंगरा थाना लकी साबित हुआ, और वह सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बन गए। जिसके बाद बंगरा थानाध्यक्ष ने नवप्रोन्नत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को  एक स्टार लगाकर बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *