???? बिग ब्रेकिंग- अज्ञात चोरों ने एक साथ 1 दुकान व 1 घर को बनाया निशाना, नकदी सहित 25 लाख के जेवरात की हुई चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:(पटोरी) जिले के पटोरी थाना अंतर्गत चकसलेम गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात को एक घर व एक दुकान को अपना निशाने बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस दौरान चोरों के द्वारा एक घर व एक दुकान से, चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब 10 हजार रूपए नकदी सहित करीब 25 लाख रूपए मूल्य के जेवरात की चोरी होना बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह सोकर उठने के बाद हुआ। जिसके बाद पिड़ित व्यक्ति ने इसकी सुचना पटोरी पुलिस को दिया। सुचना मिलने के बाद पटोरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की छानबीन में जूट गयी है।

घटना बीती रात 01/02 जनवरी के देर रात की बतायी जा रही है। वहीं इस घटना के संबंध में पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम गांव निवासी, पिड़ित व्यक्ति विनय कुमार का कहना है कि, बुधवार 01 जनवरी की रात वह लोग  सपरिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए।

सुबह जब उनलोगों की नींद खुली तो देखा कि, घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है, तथा घर में रखे सारे जेवरात गायब हैं। जिसके बाद उनलोगों ने इसकी सुचना पटोरी थाने की पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।

गृहस्वामी ने आशंका जताया है कि, संभवतः चोर घर में छत के रास्ते आकर इस भीषण चोरी के घटना को अंजाम दिया है। वही गोला रोड स्थित विष्णु प्लाई सेंटर का अज्ञात चोरों ने शटर उखाड़कर 15 हजार रुपए नगदी समेत  बैंक का चेकबुक तथा पासबुक चुरा लिया।

इधर घटना की सुचना मिलने के बाद पटोरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जूट गयी है।वहीं इस संबंध में पटोरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुणाल चंद्र सिंह का बताना है कि, दोनों पिड़ित व्यक्ति के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network