बिग ब्रेकिंग- उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर पंचायत में सजावट के सामानों से भरे गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, गोदाम में सो रहे एक व्यक्ति की भी झुलसकर हुई मौत। हरेकृष्ण सिंह उम्र 55 पिता राम उद्गार सिंह गावपुर वार्ड 6 के निवासी हैं मृतक।