



समस्तीपुर। विगत कुछ घंटों से कुछ वीडियो और कुछ तस्वीरें जिले के विभिन्न सोशल साइट्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग किसी एक जगह पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वायरल उक्त विडियो इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों का लग रहा है, साथ ही यह तस्वीर किसी इफ्तार पार्टी का लग रहा है!

क्यों पंक्तिबद्ध होकर बैठे सभी लोगों के सिर पर टोपी है, तथा उनलोगों के सामने विभिन्न प्रकार के फलों से भरी हुई थाली/प्लेट नजर आ रहा है। यही नही! लोग उस प्लेट में रखे फल को ग्रहण भी कर रहे हैं। जब हमारी टीम ने वायरल हो रहे इस विडियो क्लिप की पड़ताल करनी शुरू की तो, काफी मशक्कत के बाद ऐसी जानकारी मिली कि, वायरल हो रहा यह विडियो सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के किसी गांव में चल रहे इफ्तार पार्टी का है।

जब हमारी बिहार की आवाज की टीम सरायरंजन थाना क्षेत्र विभिन्न इलाकों का दौरा किया, और स्थानीय लोगों को तस्वीरें दिखाकर जानकारी इकट्ठा किया तो, पता चला कि वायरल हो रहा यह विडियो और फोटो सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग गांव स्थित सिहमा पुरबारी टोला के आसपास के किसी मस्जिद का है।

जहां के स्थानीय लोग शाम के समय इफ्तार पार्टी कर रहे हैं। इफ्तार पार्टी में शामिल जब कुछ लोगों की पहचान हुई, और जब उनसे बातचीत की गई तो इफ्तार पार्टी में शामिल मोहम्मद अब्दुल सलाम, आजाद मोहम्मद, सरफराज आलम, मोहम्मद कुर्बान अंसारी, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद समर, मोहम्मद अल्तमस, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अनवारूल हक, मोहम्मद एजाज साहब, मोहम्मद मोती रहमान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद कैसर, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद नईम, अली मुहम्मद, मोहम्मद अकबर, अब्दुल हसन, मोहम्मद इसराफिल, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद शाबिर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद एखलाक, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद निराले, मोहम्मद दुलारे, मोहम्मद उजाले, मोहम्मद असगर, मोहम्मद जियाउल, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद तौकीर, आदि ने बताया कि, यह तस्वीर गुरुवार 27 मार्च के देर शाम में होने वाले इफ्तार पार्टी का है, और यह तस्वीर मस्जिद के पास का ही है।

जहां पर सरायरंजन क्षेत्र के ही स्थानीय व्यक्ति समाजसेवी मंजय लाल यादव के साथियों द्वारा, उनलोगों को इफ्तार पार्टी दी गई है। जब हमने उनलोगों से मंजय लाल यादव के बारे में पता करना चाहा तो, उनलोगों ने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली गए हुए हैं। वह तो खुद नहीं आ पाए लेकिन उनके साथ रहने वाले लड़कों ने उन लोगों के लिए, इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था।
इस दौरान इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों का यह भी बताना था कि, स्थानीय समाजसेवी मंजय लाल यादव के द्वारा विगत कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। उनलोगों का कहना था कि, मंजय लाल यादव सरायरंजन प्रखंड में वर्षों से आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का परिचय देते हुए, ईलाके में गंगा जमुना तहजीब को कायम रखा है।
इस दौरान लोगों ने यह भी बताया कि, मंजय लाल यादव के द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के महीना में, गरीबों के बीच कंबल व गर्म कपड़े आदि का भी वितरण किया जाता रहा, साथ ही उनके द्वारा गरीब बच्चियों की शादी में भी सहयोग किया जाता रहा है। हालांकि BIHAR KI AWAZ न्यूज पोर्टल वायरल हो रहे इस फोटो और वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।