भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन बथान जलकर हुई राख, एक पशु की भी आग की चपेट में आकर हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत चंदौली गांव स्थित वार्ड 9 में हुई, भीषण अगलगी की घटना में, चंदौली गांव निवासी कृष्णदेव राय, ब्रह्मदेव राय, रामबली राय, पप्पू राय आदि के बथान में आग लग गई।

इस अगलगी की घटना में करीब आधा बथान व एक जानवर की भी मौत हो जाने की सुचना मिल रही है। साथ ही इसमें एक बाईक भी जलकर राख हो गयी है। घटना के बाद स्थानीय लोग किसी तरह बोरिंग से पानी चलाकर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग कैसे लगी यह जानकारी अभी प्राप्त नही हो पायी है।

उधर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने, पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग