



समस्तीपुर। जिले के हलई थाना अंतर्गत वरूणा पुल बांध के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी, तथा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। जहां सदर अस्पताल ने भी घायलों की बिगड़ती हालत को देखकर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद हलई पुलिस मौके पर पहुंच मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।
मृत युवक की पहचान वैशाली जिला के महिसौर थाना अंतर्गत महिपुरा गांव निवासी, लोभी राय के 20 वर्षिय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है, तथा घायल युवकों की पहचान भी वैशाली जिला के महिसौर थाना अंतर्गत महिपुरा गांव निवासी, 19 वर्षिय रौशन कुमार व 20 वर्षिय नितिश कुमार के रूप में की गयी है।
घटना बुधवार 09 अप्रैल की देर शाम करीब 07:40 बजे की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में मृतक के भाई का बताना है कि, मृतक अपने दो अन्य साथियों के साथ ताजपुर थाना क्षेत्र के बसही भिंडी गांव अपने बुआ के घर गया हुआ था। जहां किसी काम से वह चकलालशाही चौक अपने दो दोस्तों के साथ बाईक से जा रहा था।
इसी दौरान अचानक किसी अनियंत्रित तेज गति चार पहिया वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार उनके भाई समेत तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसमें से उनके भाई रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, तथा दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका ईलाज किया जा रहा है।