



समस्तीपुर। जिले के शिवाजीनगर थाना अंतर्गत भटोरा पंचायत के शाहपुर चिंतामणि हवका गांव में, गेहुं दौनी कराकर अपने घर लौट रहे एक अधेड़ व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सड़क हादसे में जख्मी होने की सुचना मिलने के बाद घायल व्यक्ति के परिजन उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जा रहे थे।

जहां सदर अस्पताल में डूयूटी पर तैनात डॉक्टरों घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सुचना शिवाजीनगर पुलिस को दिया गया। जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंची शिवाजीनगर पुलिस ने, मृत अधेड़ व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जूट गयी है।
उधर घटना के बाद बाईक सवार युवक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा। मृत व्यक्ति की पहचान शिवाजीनगर थाना क्षेत्र भटोरा पंचायत स्थित शाहपुर चिंतामणि भटोरा गांव के वार्ड 10 निवासी, स्वर्गीय रामेश्वर सिंह के 50 वर्षिय पुत्र राम उदगार सिंह के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में मृतक के बेटे लालबाबु कुमार का बताना है कि, सोमवार 14 अप्रैल की रात्री करीब 10 बजे, उनके पिताजी गांव के ही चौड़ में से गेहूं दौनी करवाकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह चौड़ से निकलकर सड़क पर आए, विपरित दिशा से आ रहे तेज गति अनियंत्रित बाईक सवार युवक ने, उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया।
जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सुचना उन्हें दिया गया। जिसके बाद वहलोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।