उजियारपुर थानाध्यक्ष ने FIR करने से किया था इनकार! टुकुर-टुकुर मुंह ताकते रह गए 2009 बैच के दारोगा उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बाजी मार ले गयी 2018 बैच की दारोगा थानाध्यक्ष अंगारघाट दिव्य ज्योति कुमारी, उजियारपुर से चोरी गयी बाईक के साथ 01 चोर को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने, उजियारपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाईक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर एक बार फिर साबित कर दिया कि, ईमानदारी व लगन के साथ अपनी ड्यूटी करने से, सफलता जरूर मिलती है।

उस ईमानदारी का जीता जागता उदाहरण यह है कि, उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने, बाईक चोरी की रपट लिखाने 23 जून को थाना पहुंचे, जिस युवक को डांट-फटकार कर भगा दिया था, साथ ही FIR भी नही किया था। उस चोरी की बाईक को अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने, ना केवल बरामद ही किया बल्कि उस बाईक की चोरी के घटना से संबंधित एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया, तथा इसकी सुचना उजियारपुर पुलिस को भी दे दिया।

जिसके बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष ने भी राहत की सांस ली। वहीं सुत्रों का बताना है कि, अंगारघाट थानाध्यक्ष द्वारा चोरी की एक बाईक सहित एक युवक को गिरफ्तार करने की सुचना जैसे ही उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी गयी। थानाध्यक्ष उजियारपुर के हाथ-पांव फुलने लगा। जिसके बाद थानाध्यक्ष उजियारपुर संजय कुमार सिंह ने आनन-फानन में उक्त बाईक चोरी मामले में 29 तारीख को प्राथमिकी दर्ज कर, बाईक बरामदगी का श्रेय खुद लेने में जूट गये।

दरअसल मामला यह है कि, उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी, बबलू पोद्दार के दरवाजे पर खड़ी हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की स्प्लेंडर बाईक को, अज्ञात चोरों ने उस समय चोरी कर लिया था, जिस समय वह अपनी बाईक दरवाजे पर खड़ी करके घर में सोने चले गए थे। जिसके बाद पिड़ित युवक 23 जून की सुबह आवेदन लेकर उजियारपुर थाना पहुंचा।

जहां से सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन लेने के बाद थानाध्यक्ष उजियारपुर संजय कुमार सिंह ने, उक्त युवक को थाना से भगा दिया। जिसके बाद उक्त युवक आवेदन लेकर वरीय पदाधिकारी के पास जाने ही वाला था कि, अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बाईक सहित एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए, अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि, गिरफ्तार युवक मंगलवार 01 जुलाई को अंगारघाट थाना क्षेत्र के जिरात चौर में अपने एक अन्य साथी के साथ, अंगारघाट के ही एक शराब धंधेबाज युवक के हाथों चोरी की बाइक बेचने आया था। जिसकी सुचना उनलोगों को मिली। जिसके बाद वह सदल-बल उक्त चौर में छापामारी करने पहुंची।

जहां पुलिस गाड़ी को अपनी ओर आता देख, अंगारघाट निवासी बाईक खरीददार व बाईक बेचने बाले बदमाश का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा। हालांकि मौके से थानाध्यक्ष अंगारघाट दिव्यज्योति कुमारी ने, एक युवक को बाईक के साथ गिरफ्तार भी कर लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने यह भी बताया कि, गिरफ्तार आरोपी के पास से बाइक बिक्री से संबंधित कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। जिसे संकलित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

उजियारपुर थानाध्यक्ष ने FIR करने से किया था इनकार! टुकुर-टुकुर मुंह ताकते रह गए 2009 बैच के दारोगा उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बाजी मार ले गयी 2018 बैच की दारोगा थानाध्यक्ष अंगारघाट दिव्य ज्योति कुमारी, उजियारपुर से चोरी गयी बाईक के साथ 01 चोर को किया गिरफ्तार