



समस्तीपुर। जिले के वैनी थाना अंतर्गत कोआरी गांव से वैनी थाने की पुलिस ने, 411 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस दौरान वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने मौके से एक स्कॉर्पियो व दो पल्सर बाईक भी बरामद किया है।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज युवक की पहचान पुसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा गांव निवासी, भोला सहनी के 30 वर्षिय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि, उन्हें गुप्त सुचना मिली के थाना क्षेत्र के कोआरी गांव में शराब की एक बड़ी खेप उतारी जाने वाली है। सुचना मिलने के तुरंत बाद वह मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख सभी शराब धंधेबाज भागने लगे।
जिसे पुलिस टीम में शामिल बल ने खदेड़कर एक शराब धंधेबाज को पकड़ लिया। इस दौरान मौके से शराब लदी एक स्कॉर्पियो तथा दो बाईक बरामद किया गया है। तीनों वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद सभी संबंधित लोगों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।