समस्तीपुर। जिले के घटहो थाना के पास हुई सड़क हादसे में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उधर घटना की सुचना मिलते ही घटहो पुलिस मौके पर पहुंच मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है।

मृत महिला की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव निवासी, अशोक पासवान की 35 वर्षिया पत्नी शीला देवी के रूप में की गयी है। उधर मृत महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को गढ़सिसई चौक से गुजरने वाली मुख्य मार्ग पर रखकर, ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व मृत महिला के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे।
उधर सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच, सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा दोषी ऑटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा करवाने का भरोसा दिया। तब जाकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़सिसई निवासी अशोक पासवान की 35 वर्षिया पत्नी शीला देवी अपने मायके जाने के लिए घटहो थाना चौक पर जा रही थी कि, इसी दौरान सुल्तानपुर घटहो गांव के पास तेज गति आ रही अनियंत्रित ऑटो ने उक्त महिला को अपने चपेट में ले लिया।
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने महिला के शव के साथ सड़क जाम कर दिया। मौके पर आइसा सह भाकपा माले नेता नीतीश राणा, आर्यन कुमार, बिपीन कुमार दास, सुनील कुमार दास, गोपाल दास, राजेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।







