एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पतैली, मालती, गावपुर व बेलारी सहित अन्य गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत पंकज का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज बुधवार 30 अक्टूबर को उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पतैली पुर्वी, गावपुर, मालती व बेलारी गांव पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें फूल व मालाओं से लाद दिया। स्थानीय लोगों के स्वागत करने से भाव-विभोर प्रशांत पंकज ने कहा कि, वह इस समर्थन व प्यार के लिए वह सदा उनलोगों के आभारी रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व साथियों से मुलाकात कर बातचीत की, तथा विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ता साथी किसी भी आयोजन-प्रयोजन में एक दुसरे के लिए कड़ी की भूमिका में रहते हैं।

उनका समर्पण भाव ही किसी को फर्श से अर्श तक पहुँचाता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, आपलोगों ने लगातार जिस प्रकार से मुझे स्नेह-सम्मान के साथ जनसेवा करने का अवसर दिया है, और इसके लिए दिन रात एक कर दिया है, इसके लिए वह सभी साथियों के आभारी हैं।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, NDA पर लोगों के बढ़ते विश्वास को देखकर वह भी काफी ऊर्जान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, अगर वह इस लोकतंत्र के महापर्व में सफल होते हैं तो, वह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता से किया हर वादा निभाने की हरसंभव कोशिश करेंगे, क्योंकि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने, विकास और सुशासन की निरंतर यात्रा को आगे बढ़ाने के प्रति अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है।

उनका जनसमर्थन की यह ऊर्जावान लहर इस बात का संकेत है कि, मालती, गावपुर, पतैली पुर्वी व बेलारी सहित उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन एनडीए के साथ स्थिरता, प्रगति और विश्वास की सरकार को चुनने का मन बना चुकी है।

मौके पर एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज, जदयू नेता अमित अभिषेक, आरएलएम नेता कमलेश कुशवाहा, सुशांत कुमार, रामदुलार चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔴 बिग ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर फील्ड से चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा महागठबंधन की सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर बगैर नौकरी वाले परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी सरकारी नौकरी