एनडीए घटक दल के प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सह आरएलएम नेता प्रशांत पंकज ने, सोमवार 03 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों बाईक व चारपहिया वाहन के साथ रोड शो किया।

यह रोड शो उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के महिसारी से शुरू हुआ यह रोड शो, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल, लोहागीर, सर्वोदय चौक, चैता दक्षिणी व चैता उत्तरी होते हुए रेवाड़ी गांव की तरफ बढ़ चली।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए गठबंधन प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं, एक बार फिर बिहार नितिश कुमार के नेतृत्व में नया ईतिहास लिखेगी।

मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के सभी युवाओं को रोजगार व महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। इसलिए उन्हें पुरा विश्वास है कि, आने वाले दिन में भी बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी, और उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बंधु उन्हें भी भारी मतों से जिताकर पटना भेजने का काम करेंगे।

मौके पर रालोमो नेता कमलेश कुशवाहा, जदयू नेता अमित अभिषेक, भाजपा नेता कमलकांत राय, चंदन कुमार मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, रालोमो जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी सहित हजारों की संख्या में एनडीए गठबंधन के समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network