बिहार की आवाज। संवाददाता। जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत एनएच-28 रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से मद्यनिषेध एवं सीआईडी की टीम ने एक डीसीएम पर लोड करीब 2800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है, साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है।

जिससे आवश्यक पुछताछ के बाद स्थानीय पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है। घटना के संबंध में पुलिस सुत्रों का बताना है कि, मद्यनिषेध एवं सीआईडी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, किसी अन्य प्रदेश से विदेशी शराब एनएच 28 के रास्ते ढ़ोया जा रहा है।
सुचना मिलते ही मद्यनिषेध व सीआईडी की टीम उक्त विदेशी शराब की खोज में समस्तीपुर एनएच-28 पर गश्त करने लगी। इसी दौरान एक संदिग्ध 06 चक्का डीसीएम को देखकर जब उसके पास जाने लगे तो उस डीसीएम के पास खड़ा एक युवक भागने लगा।
जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही उक्त डीसीएम से करीब 02 हजार 08 सौ लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 60-80 लाख रूपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक से आवश्यक पुछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
संवाददाता: नसीब लाल झा व सत्यम कुमार मिश्रा







