बिहार की आवाज। संवाददाता। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट पंचायत में, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) शाखा अंगारघाट की विस्तारित बैठक, रविवार 18 जनवरी को शमीम मंसुरी के आवास पर खूशबू खातून की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

आयोजित इस बैठक में महिलाओं की जनसमस्याओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। आयोजित इस विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए, भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, समाज और राष्ट्र के निर्माण में हमेशा से महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन शासक वर्ग की उपेक्षा के कारण, महिलाओं की आर्थिक, मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक शोषण में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
महिलाओं को शिक्षा और रोजगार से वंचित कर कुपोषण का शिकार बनाया जा रहा है। इस बैठक के माध्यम से 25 जनवरी को पंचायत सम्मेलन करने का निर्णय भी लिया गया।
इस दौरान मौके पर समीम मंसुरी, गुड़िया खातून, पार्वती देवी, शहाना खातून, चुन-चुन देवी, शैरुल निशा, अजिया बेगम, संजू देवी, रौशन खातून, अनिता देवी, रुबिया खातून आदि मौजूद थे।







