अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा करोड़ों का प्लॉट, जानें क्या है राम नगरी में जमीन की कीमत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमिताभ ने अयोध्या में लिया प्लॉट।- India TV Hindi

Image Source : PTI
अमिताभ ने अयोध्या में लिया प्लॉट।

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस तारीख तो राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। माना जा रहा है कि मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में सामने आना वाला है। सरकार और जनता को यहां बड़ी आर्थिक गतिविधियों की उम्मीद है। इस कारण यहां की जमीनों की कीमत भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में एक बड़ा प्लॉट खरीदा है। आइए जानते हैं इस प्लॉट के बारे में सबकुछ।

कितना प्लॉट, कितनी कीमत?

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के एक डेवलपर कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के जरिए अयोध्या में प्लॉट खरीदा है। ये प्लॉट 7 स्टार मल्टी-परपरज एक्लेव- द सरयू में स्थित है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ के प्लॉट का साइज 10 हजार वर्गफुट है और इसके लिए उन्होंने 14.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 

अयोध्या का दिल में विशेष स्थान- अमिताभ

अयोध्या में प्लॉट खरीदने को लेकर अमिताभ बच्चन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एक ऐसा शहर है जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। कालातीत आध्यात्मिकता और अयोध्या की सांस्कृतिक समृद्धि ने एक भावनात्मक संबंध बनाया है जो भौगोलिक सीमाओं से परे है। यह अयोध्या की आत्मा में एक हार्दिक यात्रा की शुरुआत है, जहां परंपरा आधुनिकता मूल रूप से सह-अस्तित्व में है। उन्होंने कहा कि वह वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी अयोध्या में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हैं। 

अयोध्या में क्या है जमीन की कीमत?

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की ओर से शेयर किए गए ब्रोशर के मुताबिक, अयोध्या नगरी में 1250 वर्ग फुट जमीन की कीमत- 1.80 करोड़ रुपये, 1500 वर्ग फुट जमीन की कीमत- 2.35 करोड़ रुपये और 1750 वर्ग फुट जमीन की कीमत- 2.50 करोड़ रुपये है। जहां अमिताभ बच्चन ने प्लॉट खरीदा है वहां से राम मंदिर 10 मिनट, अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट 20 मिनट और सरयू नदी 2 मिनट की दूरी पर है। 

ये भी पढ़ें- 22 जनवरी को पहुंचना चाहते हैं अयोध्या? जानिए फ्लाइट टिकट और होटल रूम के क्या चल रहे रेट

ये भी पढ़ें- अयोध्या के लोगों की हुई चांदी, राम मंदिर बनने के बाद घरों से शुरू किया यह बिजनस, जमकर बरसेगा पैसा

Latest India News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर फील्ड से चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा महागठबंधन की सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर बगैर नौकरी वाले परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी सरकारी नौकरी

🔴 बिग ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर फील्ड से चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा महागठबंधन की सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर बगैर नौकरी वाले परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी सरकारी नौकरी