रामरूप राय/समस्तीपुर: शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार 16 फरवरी को, संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियनों के द्वारा, बुलाए गए भारत बंद के दौरान पटोरी में सीपीआई, सीपीएम, व एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने, भारत सरकार के विरोध में पुरानी बाजार से मार्च निकालकर, प्रखंड कार्यालय, बैंक आदि को बंद कराते हुए, अंबेडकर चौक पर पहुंचा। जहां राम ईश्वर राम की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन भी किया गया।

अयोजित इस सभा को सम्बोधित करते हुए, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि, भाजपा की मोदी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नाम पर सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आते ही सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने, सरकारी नौकरी की आस में पढ़ाई करने वाले छात्रों के सपने को ही बर्बाद कर दिया। सभी प्रकार की नियुक्तियों पर ही रोक लगा दिया। वर्तमान समय में केंद्र सरकार छात्र, नौजवान, मजदूर और किसान पर हमलावर हैं।

वह देश की राजधानी दिल्ली की तरफ आने वाली सभी रास्तों में, किसानों को रोकने के लिए लोहे के नुकीले कील लगा रही है। अपने ही देश के अन्नदाता के साथ ऐसा घिनौना हरकत, इस देश की जनता बर्दास्त नही करेगी। मौके पर अरुण राय, सकलदीप दास, मोहम्मद असलम, राजो महतो, महेंद्र राय, रामाशीष दास, देवेंद्र राय, मदन राय, भोला राय आदि मौजूद रहे।







