???? बिग ब्रेकिंग: विधायक ने किया बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा/समस्तीपुर:[समस्तीपुर] जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर की दुरी पर स्थित धर्मपुर न्यू कॉलनी निवासी, 11 वर्षिय छात्र मोहम्मद शाहबाज को सम्मानित करने, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन बुधवार 05 जून को उसके निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में मोहम्मद शाहबाज को, पुस्तक, कलम, कॉपी, पेन्सिल, डिक्शनरी, मिठाई के अलावे, विभिन्न प्रकार का गिफ्ट देकर सम्मानित किया, तथा शाबाशी भी दिया।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि, मोहम्मद शकील के पुत्र मोहम्मद ￰शाहबाज ने अपने अक्लमंदी से, रेल चालक को अपना लाल रंग का गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवाई, और ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया था। मोहम्मद ￰शाहबाज की अक्लमंदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर को अपने बेटे शाहबाज पर नाज है। शाहबाज ने एक बड़ी रेल दुर्घटना को रोक कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। आज पूरे देश में शाहबाज के सूझ-बूझ व साहस की चर्चा हो रही है। इस दौरान समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने, रेलवे से शाहबाज को वीरता पुरस्कार देने की भी मांग की है। आपको बता दें कि शनिवार 1 जून 2024 को समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेल खंड पर, भोला टॉकीज के समीप अप लाईन की टूटी पटरी देखकर शाहबाज ने अपने पास रखे लाल गमछा ट्रेन के ड्राइवर को दिखाकर ट्रेन रोकवा दिया था। जिसके कारण 13019 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बच गई थी। उक्त ट्रेन में करीब 1300 यात्री सफर कर रहे थे। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव मोहम्मद परवेज आलम, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद नेता प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद ननकी, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, राकेश कुशवाहा, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, सैयद शाहनवाज हसीब, रंजीत कुमार रम्भू , केशव कुमार सोनू, नंदन यादव, अखिलेश कुमार दास, मोहम्मद तौफीक उमर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *