बिग ब्रेकिंग: बैंककर्मियों के द्वारा अवैध निकासी के खिलाफ, क्षेत्रीय कार्यालय का किया गया घेराव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा/सिंघियाघाट:[समस्तीपुर] यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सिंघिया घाट शाखा से, ग्राहकों के निकासी पर्ची पर, फर्जी हस्ताक्षर कर बैंककर्मी के द्वारा, अवैध निकासी के खिलाफ आइसा- आरवाईए व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने, जुलूस निकालकर क्षेत्रिय कार्यालय का घेराव कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मांग किया।

बैंककर्मी के द्वारा इस फर्जी निकासी कांड के खिलाफ गुरूवार 04 जुलाई को शहर के मोहनपुर रोड स्थित, चांदना पेट्रोल पंप के पास बड़ी संख्या में आइसा, आरवाईए एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर, मांगों से संबंधित झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला। जुलूस नारे लगाते हुए मोहनपुर रोड का भ्रमण करते हुए, नक्कू स्थान स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचकर, जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया। मौके पर आरवाईए के रौशन कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन भी किया गया। बैंकिंग परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए, भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, बैंककर्मी केशद्वारा ही ग्राहकों के रूपये फर्जी हस्ताक्षर बनाकर निकासी कर लिया गया है। उन्होंने इस कांड को दुर्लभ मामला बताते हुए, दोषियों को चिन्हित कर कठोर कारवाई करने समेत, अन्य बैंक शाखाओं में भी ऐसा संभावित मामले की जांच करने की मांग की गई। अपने संबोधन में आरवाईए के जिला सचिव, रौशन कुमार ने बताया कि, कैसे फ़र्जी हस्ताक्षर बनाया गया, खाता पर अंकित मोबाइल नंबर बदला गया, फिर ओटीपी का लेन-देन किया गया, निकासी फॉर्म, चेक से निकासी या फर्जी ट्रांसफर किया गया, इस मामले में कितने कर्मी शामिल थे, कोई बाहरी व्यक्ति भी शामिल था, इन सभी अबूझ पहलू की संपूर्ण जांच कर मामला का पर्दाफाश किया गया अन्यथा सड़क से सदन तक इस जनहितैषी मामले को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार के बुलावे पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज के नेतृत्व में उनके कार्यालय में जाकर मांगपत्र सौंपकर मामले की तहकीकात तय समय सीमा के अंदर करने, दोषियों को बर्खास्त कर जेल भेजने, पीड़ित ग्राहक का राशि लौटाने आदि की मांग की। कार्यक्रम में आइसा के दीपक यदुवंशी, मो० आकिब, मो० ईम्तेयाज आरवाईए के नवीन कुमा, मनीष कुमार, सुकेश कुमार, अनील राम, मनोज शर्मा, दीनबंधु प्रसाद एवं भाकपा माले के अमित कुमार, महेश कुमार, अनील चौधरी, जयंत कुमार, ललन कुमार, राज कुमार चौधरी, अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान समेत नागरिक समाज के सेवानिवृत्त रेलकर्मी पवन महतो, सेवानिवृत सैनिक रामबली सिंह, आत्मा के महेश सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *