Bangra: “या अली या हुसैन” के नारों के साथ मुहर्रम का यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[समस्तीपुर] जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत बंगरा थाना क्षेत्र में, मुहर्रम पर्व के अवसर पर, हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को, बड़े ही गमगीन माहौल में अलविदा कहा गया।

हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत को याद करते हुए, विभिन्न चौकियों पर मातम मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के अनुयायियों ने, जंजीरों से मातम पुर्सी कर या हुसैन की सदाओं के साथ, कर्बला तक चौकियों से मिट्टी निकाला।

थाना क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम अनुयायियों के द्वारा, मोहर्रम का यह पर्व मातमी माहौल में मनाया गया। इस दौरान पैगंबर साहब के नवासों के द्वारा, इस्लाम की रक्षा के लिए कर्बला के युद्ध में दी गई शहादत पर उनकी याद में शजदा की गई।

हजरत इमाम हुसैन के द्वारा, अपने 72 साथियों के साथ इंसानियत की रक्षा के लिए, कर्बला में दी गई शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का गम ए अश्क का पर्व मुहर्रम के दिन, पुरे ईलाके में या अली या हुसैन की गूंज गुंजती रही।

मुहर्रम पर्व के इस अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में, ताजिया जुलूस भी निकाला गया। निकाले गए इस जुलूस में या अली या हुसैन के नारे लगातार गुंजते रहे।

इस दौरान बंगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर, निकाले गए ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने, हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर, लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी स्वयं सदल बल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग