



नसीब लाल झा:[मुसरीघरारी] जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत रूपौली गांव में संचालित, रूपौली दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने, बुधवार 07 अगस्त को बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसके तहत समिति ने कुल 650 किसानों के बीच, वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 तथा 2020-21 का 12 लाख रूप्ये बोनस के रूप में वितरण किया।

इस दौरान आयोजित समारोह में मौजूद, मिथिला मिल्क युनियन के चेयरमैन उमेश राय ने कहा कि, आज किसान भाईयों के मेहनत के कारण ही, मिथिला मिल्क युनियन इस मुकाम पर पहुंच चुकी है कि, वह अपने किसान भाईयों को हरसंभव सहयोग देने के लिए हमेशा अग्रसर रहती है।

पहले किसान भाईयों के पशुओं के साथ कोई हादसा होने पर, किसी भी प्रकार की सहायता राशि देय नही था, लेकिन अब एक मुश्त 10 हजार की राशि सहयोग के रूप में दी जाती। अगर समिति के किसान भाईयों के साथ किसी प्रकार का हादसा हो जाता है तो, उनके आश्रित को एक मुश्त 25 हजार की सहयोग राशि दी जाती है।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, समिति के द्वारा बहूत की कम राशि में, समिति के पशुओं का बीमा 12 महीनों के लिए किया जाता है। उन्होंने प्रत्येक किसान को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर मिथिला मिल्क यूनियन के प्रबंध निदेशक आरके झा, रविंद्र कुमार, राजीव कुमार मिश्रा, विनोद पंडित, ईंदू देवी, अंजू देवी, भगवत दयाल यादव, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरायरंजन डॉ आर के झा, सहायक दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी रामबली यादव, अमरेंद्र कुमार,

श्वेता कुमारी, सुनील कुमार, अमरकांत चौधरी, गणेश प्रसाद, सुभाष चंद्र चौधरी, राघवेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, लखी देवी, सुनील चौधरी, ललीन चौधरी, लक्ष्मी राय, विनोद चौधरी, मनोज सहनी व उमाशंकर चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।