



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[उजियारपुर] उजियारपुर प्रखंड के मुरियारो गांव में, भाकपा माले ने हक दो – वादा निभाओ अभियान के तहत, जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित इस जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि, केंद्र और राज्य सरकार ने विगत 10-15 सालों में अपने किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मिलने वाली साइकिल योजना की राशि को बंद कर दिया है। वहीं केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को ना तो रोजगार दे रही है, और ना ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता ही दे रही है।
इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि, सरकार ने जीविका दीदियों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को, लाखों रुपए के कर्ज में डूबा दिया है, और एक रुपए भी कर्ज माफ नहीं किया जारहा है, जबकि पूंजीपतियों का 56 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिया गया है।
वहीं जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि, जाति आधारित जनगणना कराने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने, विधानसभा में घोषणा किया था कि, सभी 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को दो दो लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी, लेकिन आज 6 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने किसी को एक रुपए तक नहीं दिया है। जबकि गरीबों को 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र यानी गरीब प्रमाण पत्र निर्गत करने पर रोक लगा दी गई।
उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के 15 – 15 लाख रुपए देने की घोषणा की तरह ही, राज्य सरकार के द्वारा दो दो लाख रूपए देने की घोषणा को वह जुमला साबित नहीं होने देंगे। उन्होंने ऐलान किया कि सभी गरीबों को दो दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, पक्का मकान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रूपए से बढ़ाकर 3000 रूपए करने, सभी भूमिहीनों को 10 डीसमिल जमीन, साईकिल योजना की राशि निर्गत करने, 200 यूनिट फ्री बिजली एवं 24 घन्टें बिजली आपूर्ति करने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का लोन माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर 22 अगस्त को अंचलाधिकारी उजियार पुर के समक्ष विराट प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
मौके पर शमीम मंसुरी, अमरजीत पासवान, अमर पासवान, रोहित पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।