



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[समस्तीपुर] कोलकता के एक मेडिकल काॅलेज में, महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या तथा, मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग युवती के साथ हुए गैंगरेप व वीभत्स तरीके से हुई हत्या के विरोध में, मंगलवार 20 अगस्त को युवा समाजसेवी सैयद जमशेद रिज़वी के नेतृत्व में, कैंडल मार्च निकाला गया।

मथुरापुर के करीम द्वार से शुरू हुई यह कैंडल मार्च, मथुरापुरघाट, मगरदहीघाट, चीनी मिल चौक, जिला मुख्यालय के समाहरणालय द्वार होते हुए पटेल गोलंबर समस्तीपुर पहुंचकर एक छोटे से सभा में तब्दील हो गया।
कैंडल मार्च में शामिल लोग पश्चिम बंगाल की क्रूर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तथा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए, महिला ट्रेनी डॉक्टर तथा मुजफ्फरपुर की दलित बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वाले, अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की।
मौके पर युवा समाजसेवी सैयद जमशेद रिज़वी, रंजीत कुमार, मोहम्मद आदिल, सैयद बेलाल रिज़वी, शमशेर आलम अरसी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद चाँद, मोहम्मद समर आलम, मोहम्मद आदिल हुसैन, उमम करीम, संतोष साह, अफ़ज़ल रहबर, मोहम्मद आफताब आलम, फारुख अब्दुल्लाह, अमित यादव, आरिफ आज़ाद, सौरव कुमार एवं अविनाश कुमार समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।