अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[ खानपुर ] खानपुर थाना क्षेत्र के शिरपुर गाहर पश्चिमी पंचायत में, बारिश के पानी से भरे गड्ढ़े में डूबकर, दो सहोदर भाई बहनों की मौत हो गयी। घटना की सुचना मिलने के बाद खानपुर पुलिस मौके पर पहुंच, दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज, मामले की छानबीन में जूट गयी है।

दोनों मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के शिरपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 03 निवासी, राम कुमार राय के 15 वर्षिय पुत्र प्रह्लाद कुमार तथा 17 वर्षिया पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि, दोनों मृतक आपस में सहोदर भाई बहन हैं। रविवार 25 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे, दोनों भाई बहन घर से सटे जेसीबी के द्वारा खोदे गए गड्ढ़े में, जमा बारिश के पानी में नहाने गये थे।

जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण मृतक प्रह्लाद डूबने लगा। जिसे पास में ही खड़ी बहन ने उसे पानी में उतरकर बचाना चाहा, लेकिन बचाने के दौरान मृतक प्रह्लाद की बहन पूजा भी उसी पानी में डूबने लगी। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मृतक के घरवाले, पड़ोसी व स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को बचाना चाहा, लेकिन तब तक काफी देर हो गयी, और दोनों पानी में डूब चुके थे।

किसी तरह स्थानीय लोगों ने पानी से भरे उस गड्ढे में उतरकर दोनों भाई-बहन के शव को निकाला, तथा इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दिया। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने, दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए, समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
उधर घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के मां व पिताजी का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है। मृतक भाई बहन ने क्रमशः विगत वर्ष व इस वर्ष मैट्रिक का परीक्षा उत्तीर्ण किया था। स्थानीय लोगों का बताना है कि, दोनों भाई बहन पढ़ाई करने में बहूत तेज थे।
स्थानीय लोगों का यह भी बताना है कि, स्थानीय भू-माफियाओं ने उक्त जगह पर करीब 25-30 फीट गहरा गड्ढ़ा खोद रखा है, तथा उस गड्ढ़े से निकलने वाली मिट्टी को बेच दिया है, जिसके कारण उस जगह पर इस तरह की घटना होती ही रहती है।







