???? बिग ब्रेकिंग: IARI पुसा के अध्यक्ष KK SINGH व वैज्ञानिक ने किया प्रक्षेत्र भ्रमण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:[ पुसा ] भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) क्षेत्रीय केंद्र, पूसा के वैज्ञानिकों का एक दल, रविवार 15 सितम्बर को प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत का दौड़ा किया। इस दौरान वैज्ञानिकों के दल ने, पंचायत के एक धान के खेत का मुआयना करने के बाद प्रक्षेत्र दिवस मनाया।

इस दौरान टीम ने अनुसूचित जाति उप-परियोजना के तहत, किसानों के खेत में रोपाई किए गए धान के फसलों का, खेत में पहुंचकर जायजा भी लिया।

इस दौरान वैज्ञानिक डॉ मोहम्मद हसनैन ने, मौके पर मौजूद किसानों को धान के प्रभेद पीएनआर- 381 को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की तकनीकों से अवगत कराया।

वहीं तकनीकी अधिकारी मीरा पांडेय ने जलवायु परिवर्तन की दौर में, धान पर लगने वाले कीट व्याधियों के रोकथाम पर विस्तार रूप से चर्चा किया।

मौके पर किसान गीता देवी, संजू देवी, सुमित्रा देवी, स्थानीय मुखिया विजय साह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री पप्पू कुमार, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रौशन कुमार, राजेश ठाकुर, कपिल कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?