



अरविन्द कुमार/अमित कुमार: (समस्तीपुर) जिले के घटहो थाने की पुलिस ने दुर्गा पूजा के अवसर पर दर्जनों पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न पुजा पंडालों का निरीक्षण किया तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्ग से होकर फ्लैग मार्च भी निकाला।

इस दौरान थानाध्यक्ष घटहो मंजुला मिश्रा ने बताया कि, संवेदनशील इलाकों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्रा का पर्व मनाया जा सके। इस क्रम में वह सभी पुजा पंडालों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।

घटहो थाना परिसर से निकाली गयी यह फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर खजूरी, मुसापुर, कांचा, मनियारपुर, बनघारा, घटहो समेत पूरे थाना क्षेत्र का भ्रमण कर घटहो थाना पहुंचकर यह फ्लैग मार्च समाप्त हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने यह भी बताया कि, पूजा स्थलों के आसपास सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पुरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
पुजा समिति के लोगों को सख्त हिदायत दिया गया है कि, वह सभी अपने अपने पुजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा निश्चित रूप से लगाएंगे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लोगों से शांति और आपसी सद्भाव के साथ नवरात्रा का पर्व मनाने की अपील की।
इस दौरान थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने यह भी बताया कि, सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी जिला आईटी सेल की पैनी नजर रहेगी। अगर किसी तरह की कोई भी अफवाह किसी के द्वारा फैलायी जाती है तो, जिला मिडिया सेल उसके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
मौके पर अपर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रभाकर, पुलिस अवर निरीक्षक गंगा महतो सहित दर्जनों की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे।