अरविन्द कुमार:( ताजपुर) ताजपुर प्रखंड अंतर्गत बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री के अंदर, शुक्रवार 13 दिसम्बर की अहले सुबह करीब 6 बजे ट्रिपलर लोडिंग के दौरान ट्रक की चपेट में आकर एक मजदुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृत मजदुर की पहचान झारखंड प्रदेश के पलामू जिला निवासी, भोला चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत कुमार के रूप में की गयी है।

उधर घटना की जानकारी जैसे ही सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक को हुई, वह इस घटना को किसी तरह दबाने व छिपाने की कोशिश करने लगा। जिससे मृतक के परिजन उग्र हो हो गए, और अन्य मजदुरों के साथ मिलकर सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे, तथा इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दे दिया।
जिसके बाद स्थानीय लोग सीमेंट फैक्ट्री पहूँच मृतक के परिजनों व सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत अन्य मजदुरों के साथ मिलकर फैक्ट्री के अंदर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जिसकी सुचना सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा बंगरा थाने को दिया गया।
सुचना मिलने के बाद बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गए। इसी बीच अचानक कुछ उपद्रवी तत्व के लोग अपने साथियों के साथ मिलकर हंगामा करने लगे।
जिसके बाद सुचना पाकर एएसपी सह एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय तथा मुसरीघरारी, ताजपुर व कर्पूरीग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंच लोगों को समझाना चाही, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार ही नही था।
अचानक इसी दौरान उपद्रवी तत्व के लोगों ने पुलिस बल पर रोड़े पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस ने भी जमकर लाठियां चटकायी। हालांकि उपद्रवी तत्त्व के लोगों द्वारा किए गए इस रोड़ेबाजी में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानीय लोग भी जख्मी हुए हैं।
जिनका ईलाज जिला के विभिन्न निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। इस दौरान करीब दो घंटा तक डीह सरसौना गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री का वह ईलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा। काफी मशक्कत के बाद बंगरा पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जूट गयी है।
वहीं इस घटना से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला पुलिस कप्तान समस्तीपुर अशोक मिश्रा ने बताया कि, गुरूवार 12/13 दिसम्बर की देर रात को एनएच-28 बंगरा थाना अंतर्गत सरसौना गांव स्थित अल्ट्राटेक सिमेंट फैक्ट्री में, काम करने वाले मजदुर सूर्यकांत कुमार ट्रिपलर लोडिंग के दौरान फैक्ट्री के अंदर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
जिसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उक्त घायल मजदुर की मौत हो गयी। जिसके बाद मृतक के परिजन व उसके ग्रामीण जो फैक्ट्री में मजदुरी का काम करते थे, मृतक के शव को फैक्ट्री के मुख्य गेट पर लाकर रख दिए तथा विरोध प्रदर्शन करने लगे।
अचानक इसी दौरान मुआवजे की मांग कर रहे लोग उत्तेजित हो गए, और फैक्ट्री के अंदर कार्यालय का शीशा, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान को तोड़ने फोड़ने लगे। जिसकी सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच, उग्र लोगों को समझाने बुझाने लगी। इसी क्रम में कुछ उपद्रवी लोगों ने पुलिस के काम में बाधा उत्पन्न करते हुए, पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में कराया जा रहा है। हादसे में मृत मजदुर सूर्यकांत कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। फैक्ट्री में तोड़ फोड़ करने व पुलिस बल पर हमला करने वाले उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारीके लिए छापामारी की जा रही है।
वहीं इस घटना के संबंध में भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह का बताना है कि, प्रबंधक के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नही देना घटना को छुपाने की कोशिश है। इससे पहले भी इस सीमेंट फैक्ट्री में दुर्घटना में हुई मौत को छुपाने की कोशिश की जा चुकी है। यह प्रबंधक का गैर-जिम्मेदाराना हरकत है।
इस दौरान माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने, सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।







