(होली का विज्ञापन) होली को लेकर उजियारपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च! शांतिपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने का दिया संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। उजियारपुर। अरविन्द कुमार।

समस्तीपुर। जिले की उजियारपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में, अमन-चैन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर, गुरुवार 13 मार्च को थाना क्षेत्र के विभिन्न ईलाकों से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में, निकाले गए इस फ्लैग मार्च के माध्यम से, लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने, व कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई।

उजियारपुर थाना परिसर से शुरू हुई यह फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी, बेलारी, गावपुर, मालती, भगवानपुर देसुआ, पतैली पुर्वी व पतैली पश्चिमी, निकसपुर, चंदौली, महिसारी, चांदचौर मध्य, बैकुंठपुर ब्रह्ण्डा, महथी, शहबाजपुर, रायपुर, व सातनपुर पंचायत होते हुए, पुनः उजियारपुर पहुंच कर समाप्त हो गयी।

इस दौरान थानाध्यक्ष उजियारपुर संजय कुमार सिंह ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के आलोक में, थाना क्षेत्र में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से, दर्जनों पंचायतों से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।

इस फ्लैग मार्च के माध्यम से अराजक तत्वों व माहौल खराब करने वाले लोगों को यह संदेश दिया गया है कि, अगर थाना क्षेत्र में किसी भी जगह पर, किसी भी प्रकार से लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, या भाईचारे को नुकसान पहुंचाया जाता है तो, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।

वैसे उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान थानाध्यक्ष उजियारपुर संजय कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के लोगों से, अपील करते हुए यह भी कहा कि, होली के दौरान अगर क्षेत्र में कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो, तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

मौके पर थानाध्यक्ष उजियारपुर संजय कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष उजियारपुर दीपशिखा, पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, राजु कुमार, पीटीसी मुकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में शस्त्र पुलिस बल व पुलिस मित्र मौजूद रहे।

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग