समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर रेवाड़ी पंचायत में, अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर एक नए शाखा के गठन के लिए रौशन बेगम की अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार अपनी-अपनी नाकामी और विफलताओं को ढ़कने के लिए, नफरत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दे रही है।
राज्य की नीतिश कुमार की सरकार में पंचायत सचिवालय से लेकर, पटना सचिवालय तक भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का धंधा चरमसीमा पर है। उन्होंने कहा कि दलित और महादलित टोला में, सरकारी कर्मियों के माध्यम से कैम्प लगाकर गरीबों को गुमराह किया जा रहा है। महिला संवाद रथ निकाल कर सरकार महिलाओं को धोखा दे रही है।
जीविका समूह और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के माध्यम से, 80% महिलाओं को कर्ज में डूबा दिया गया है। इस डबल इंजन की सरकार में न सिर्फ आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, बल्कि दलितों और पिछड़ों पर हमले भी काफी बढ़ गए हैं। इस दौरान सम्मेलन में 13 सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया गया।
जिस कमिटी के सचिव के रूप में शैरुल खातून को सर्वसम्मति से चुना गया। इस कमिटी के अन्य सदस्यों के रूप में, रीना देवी,अफसरी खातून, नजबूल खातून, अमना खातून, नाजो बेगम, नसीमा खातून, शैरा खातून, ममता देवी, नजराना खातून, शहजादी खातून को भी सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
आयोजित इस सम्मेलन का समापन करते हुए, भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य तनंजय प्रकाश ने कहा कि, बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार और लोकतंत्र विरोधी डबल इंजन की सरकार को, इस बार भाकपा माले और महागठबंधन मिल कर गंगा में जल समाधि लेने पर मजबूर कर देगी। मौके पर अब्दुल रहुफ, निर्धन शर्मा, मोहम्मद यासीन, राज कुमार दास मौजूद थे।







