थानाध्यक्ष ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाए फलदार वृक्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखण्ड अंतर्गत अंगारघाट थाना के थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने गुरुवार 05 जून को, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, अंगारघाट थाना के निर्माणाधीन थाना परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने आम, बेल, आंवला, पीपल व नीम का पेड़ लगाया।

पौधारोपण के बाद अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि, पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने के लिए, पेड़-पौधे जरूरी हैं। यह हमें जीवन के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन, खाने के लिए मीठे फल व तेज धूप तथा गर्मी में शीतल छांव देते हैं।

इसलिए धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए,हम सभी को पौधारोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। अगर भारत के सभी 140 करोड़ व्यक्ति अपने निवास स्थान, खेत खलिहान आदि के आस-पास पौधे लगाए तो, पुरा हिन्दुस्तान हरा-भरा हो जाएगा।

जिससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी, साथ ही हम कई तरह की बीमारी से बचे भी रह सकते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा।

मौके पर थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विरेश्वर प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी, पीटीसी अजय कुमार, चौकीदार शंभु राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *