साहनी कांवरिया शिविर का किया गया उद्घाटन, शिविर के माध्यम से विशाल भंडारा का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुवाहाटी/असम/समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखण्ड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी ने असम के गुवाहाटी में भी अपने बिहार के साथ साथ अपने जिला व अपने प्रखण्ड का नाम रौशन किया है।

युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी ने असम में रविवार 22 जून से शुरू होने वाली अंबुबाची त्योहार के अवसर पर साहनी कांवरिया एनजीओ के द्वारा अमृत भंडारा का भी आयोजन किया गया है। यह भंडारा यहां आने वाले भक्तों के लिए 24 घंटा चालू रहता है।

सर्वप्रथम इस भंडारा का उद्घाटन प्रसिद्ध आर्किटेक्ट संतोष बंका, संतोष जायसवाल व असम पोस्ट की निदेशक सीमा बोहरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत असमिया परंपरा के अनुसार, आसामीस, गमछा, बुके, चादर तथा प्रतीक चिन्ह देकर व फूलों की माला पहनाकर किया गया।

तत्पश्चात यजमान सीताराम साहनी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी देवी साहनी ने, पांच पडितों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना किया। पूजा संपन्न होने के बाद विधिवत भंडारा में भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया।

इस दौरान मौके पर मौजूद (GMD) के उपमेयर मुक्ता डेका ने कहा कि, आज के समय में नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे में गुवाहाटी साहनी कांवड़िया एनजीओ के द्वारा पिछले 11 सालों से अंबुवासी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा करते रहना अपने आप में बहूत बड़ा पुण्य का काम है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, सिर्फ भंडारा ही नही! समय-समय पर इस एनजीओ के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं।

वहीं मौके पर मौजूद प्रसिद्ध आर्किटेक्ट संतोष वंका ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दुसरा सेवा बड़ा हो ही नही सकता है। मानव सेवा करना सृष्टि का सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस काम के लिए उन्होंने एनजीओ के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद भी दिया, तथा कहा कि जिस भंडारे का आयोजन करने की परिकल्पना 11 वर्ष पूर्व रखी गयी थी, वह परिकल्पना आज सच साबित हो रहा है। इस दौरान आयोजित इस अमृत भंडारा में स्थानीय सांसद कृपानाथ मल्लाह भी भक्तों की सेवा करते नजर आए।

इस दौरान मौके पर एनजीओ के अध्यक्ष राजु कनवर, महासचिव राजू साहनी, ननकी साहनी, बप्पी सरकार, विद्यानंद झा, अमर शंकर पोद्दार, कुणाल आनंद, बालाशंकर प्रसाद, रविन्दर साहनी, दुर्गा मिश्रा, राजू झा गल्लापट्टी, रूपचंद जागीर सहित दर्जनों की संख्या में संस्था के पदा‌धिकरी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔴 बिग ब्रेकिंग: मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में सुस्त पड़ी उजियारपुर पुलिस! मुखिया हत्याकांड के ढ़ाई माह बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उजियारपुर थानाध्यक्ष हो रहे विफल! पिड़िता जुली कुमारी ने पुलिस कप्तान से लगायी ईंसाफ की गुहार

🔴 बिग ब्रेकिंग: मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में सुस्त पड़ी उजियारपुर पुलिस! मुखिया हत्याकांड के ढ़ाई माह बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उजियारपुर थानाध्यक्ष हो रहे विफल! पिड़िता जुली कुमारी ने पुलिस कप्तान से लगायी ईंसाफ की गुहार