एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज को भारी मतों से जिताने के लिए लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधित! चिराग पासवान को सुनने व देखने उमड़ी हजारों की भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। उजियारपुर विधानसभा क्षत्र के दलसिंहसराय में रविवार 02 नवम्बर को आयोजित जनसभा को संबोधित करने, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे। जहां उन्होंने जिला के सभी 10 विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील जनसभा में मौजूद लोगों से किया।

इस दौरान उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर, बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

इस दौरान जनसभा में पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि, यह चुनाव आपके भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है। उजियारपुर से जीत हासिल करने वाले एनडीए प्रत्याशी ही यहां के विकास का रास्ता खोलेंगे।

बिहार अब बदल रहा है। बदलता हुआ बिहार देश का सिरमौर बनेगा। इस दौरान उन्होंने उजियारपुर को बदलने के लिए एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज को जिताने की अपील भी किया।

इस दौरान मौके पर लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह, जदयू के उजियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णदेव राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, हम के जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर, भाजपा के जिला संयोजक सह भाजपा चुनाव प्रबंधक राम दुलार

चौरसिया, जिला महामंत्री ललन सिंह, अमित अभिषेक, कमलकान्त राय, चंदन कुमार मिश्रा, अनिल सिंह, कैलाश पंडित, कृष्णदेव पासवान, गीता साह, अमरेश राय, धनेश्वर महतो, नरेंद्र कुँवर, मनोज राय, अमिटी पासवान, शोभाकांत राय, शंभु प्रसाद साह, श्याम कुमार लाल, कपिलदेव चौधरी,

अमीरी पासवान, संजय दास, अभिलाष झा, संजीत अग्रवाल, एनडीए समर्थित उम्मीदवारों में उजियारपुर के प्रत्याशी प्रशांत पंकज, विभूतिपुर की प्रत्याशी रवीना कुशवाहा सहित अन्य एनडीए नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *