बिहार की आवाज संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत समस्तीपुर रोसड़ा पथ पर लक्खी चौक व भट्ठी चौक के पास एसएच-55 पर, सोमवार 19 दिसम्बर की दोपहर करीब 03:30 बजे बाईक व कार के बीच हुई भीषण टक्कर में, बाईक सवार युवक व कार चालक सहित तीन व्यक्ति जख्मी हो गया।

जिसे स्थानीय पुलिस के द्वारा ईलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। उधर घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इस घटना में बाईक के परखच्चे उड़ गए, साथ ही कार का अग्रभाग भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बाईक सवार युवक उजियारपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव का बताया जा रहा है।
वहीं मुफस्सिल पुलिस ने इस घटना में क्षतिग्रस्त कार व बाईक को जप्त कर लिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार रोसड़ा के तरफ से आकर समस्तीपुर की ओर जा रही थी। वहीं बाईक सवार युवक अंगारघाट चौक की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाईक व कार चालक लक्खी चौक के पास पहुंची, दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी।
जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, तथा कार चालक आंशिक रूप से जख्मी बताया जा रहा है। उधर घटना की सुचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच तीनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय निजि क्लिनिक में भर्ती कराते हुए, अग्रेतर कार्रवाई में जूट गयी है।
वहीं घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार का बताना है कि, रोसड़ा-समस्तीपुर मुख्य पथ एसएच-55 पर कार व बाईक के बीच हुई टक्कर की सुचना मिली है। गश्ती टीम के पुलिस पदाधिकारी सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गये हुए हैं। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नही हो पायी थी।







